February 20, 2025

महापौर सुमन बाला ने किया एजूब्रैन वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट का उदघाटन

0
16
Spread the love

Faridabad News : महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में वूमैनस वोकेशनल इस्ट्टीयूट कारगर साबित हो रहे है और इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए एजूबैन वूमैनस वोकेशनल इस्ट्टीयूट भी शहर की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने में मील का पत्थर साबित होगा। यह बात नगर निगम महापौर सुमन बाला ने एनएच-3 में एजूबैन वूमैनस वोकेशनल इस्ट्टीयूट के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहे। इस मौके पर वार्ड-11 के पार्षद मनोज नासवा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमति नीतू नासवा,वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश ढ़ीगड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सुमन बाला ने इस्ट्टीयूट के आर्ट एण्ड क्राफट,फैशन डिजाईनिग औैर ब्यूटी कल्चर विभाग का दौरा किया और इस इस्ट्टीयूट का शुभारंभ करने वाली भावना पुन्जानी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग तारीफ के काबिल है क्योकि आपने महिलाओं के सपनो को हकीकत में करने के बारे में सोचा है। उन्होनें कहा कि यह वोकेशनल इस्ट्ीटयूट ज्ञान का वो संस्थान बनेगा जहां से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर छात्राएं अपने परिवार का नाम रोशन करने के साथ साथ देश की तरक्की में भी अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस मौके पर संस्थान की और से एक स्मृति चिन्ह्र महापौर सुमन बाला व पार्षद मनोज नासवा को यादगार स्वरूप भेंट किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *