सरस्वती ग्लोबल स्कूल में कैरम चैंपियनशिप विजेता टीमों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया

0
912
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Sep 2019 : सेक्टर-105 स्थित सरस्वती ग्लोबल स्कूल में सरस्वती ग्लोबल स्कूल व फरीदाबाद जिला कैरम संघ के तत्वाधान में तीन दिवसीय18वीं जिला कैरम चेम्पियनशिप व 17वीं इंटर स्कूल प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरूस्कार वितरण समरोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जे.सी.बोस वाई.एम.सी.ए विश्वविद्यालय के रजिस्टार सुनील गर्ग ने विजेता टीमों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से फनमेक्स वाटर पार्क के मालिक रान्ति देव गुप्ता भी मौजूद थे। विद्यालय के चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी व प्रधानाचार्या सुषमा सैनी ने उपस्थित अथितियों का बुक्का देकर स्वागत किया। लडकों की सब-जूनियर प्रतियोगिता में मार्डन पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, रियान इंटरनेशल स्कूल की टीम दूसरे व विद्यानिकेतन स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह गर्ल्स सब-जूनियर प्रतियोगिता में स्कॉलर प्राईड स्कूल की टीम प्रथम, रियान इंटरनेशनल स्कूल की टीम दूसरे व सरस्वती ग्लोबल स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। महिला सिंगल में रिया गोयल प्रथम,मानसी सैनी द्वितीय व सरिता दहिया तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह से पुरूष सिंगल में महेन्द्र शर्मा प्रथम, यश अरोडा द्वितीय व आशीष पाल तृतीय स्थान पर रहे। इस तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता में जिले के 22 स्कूलों करीब 200 छात्र ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा कैरम फेडरशन के महासचिव एस.के.शर्मा, जिला संयोजक सी.पी.कटारिया, फरीदाबाद जिला कैरम संघ महासचिव महेन्द्र शर्मा, उप-प्रधान अशोक जिंदल व राजकुमार शर्मा, कामना यादव, सचिव आर.के.मंगला व चीफ रैफरी जे.एस.सरोहा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here