मीडिया से अपील है कि गुमशुदा लड़के की तलाश में सहयोग करें

0
3973
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह लडका बॉबी पुत्र राजबीर निवासी मकान नं0 5-196 शिव दुर्गा विहार लक्कडपुर फरीदाबाद है। जोकि दिनांक 23.05.18 समय 07 बजे शाम से लक्कडपुर मर्किट से लापता है। जो अब तक घर नही पहुंचा है। काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग सांवला, लम्बूतरा चेहरा, हश्ट-पुश्ट शरीर, 5 फिट कद है। जिसकी उम्र करीब 15 वर्श है। जिसने नीले रंग की टी-शर्ट, व नीले रंग की जिन्स, पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए है। जो इस सन्दर्भ में मुकदमा नं0 369 धारा 346 आई.पी.सी, थाना सूरजकुंड फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति को इस व्यक्ति के बारे कोई सुराग मिले तो निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here