मीडिया से अपील है कि गुमशुदा लड़की की तलाश में सहयोग करें

0
3323
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 March 2019 : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह लड़की नाम रीया आयु 12 साल पुत्री स्व0 श्री गजाधर षाह निवासी गांव अबजुगंज थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर बिहार हाल किरायेदार मकान न0 3278, ब्लॉक सी, गली न0 6, एस.जी.एम नगर फरीदाबाद की है। जोकि दिनांक 23.03.19 को घर से स्कूल प्रोगाम में जाने की कह कर गयी है। जो अब तक अपने घर वापिस नही पहुंची है। जिसकी काफी तलाष करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग गेंहूआ, लम्बुतरा चेहरा, हस्ट-पुश्ट षरीर, कद 4 फुट 6 इंच है। जिसकी उम्र 12 साल है। जिसने नीले रंग का सूट, नारंगी रंग की सलवार तथा पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए है। जो इस सन्दर्भ में दिनांक 24.03.19 को मुकदमा नं0 129 धारा 346 आई.पी.सी, थाना एस.जी.एम नगर फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति/महिला को इस लड़की रीया(गुमषुदा) के बारे में कोई सुराग मिले तो नीचे लिखे नम्बरों पर सूचित करें।

प्रबंधक अफसर -9582200130, 0129-2432922

अनुसंधान अधिकारी -9868472590

मुदई – 8700728258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here