February 20, 2025

मीडिया से अपील है कि गुमशुदा लड़की की तलाश में सहयोग करें

0
123
Spread the love

Faridabad News, 08 May 2019 : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह लडकी कोमल उम्र 22 साल पुत्री श्री सुरेंद्र निवासी मकान न0 40 ऑटो पीन तिलक नगर फरीदाबाद की रहने वाली हैं। जो दिनांक 02.05.19 को समय करीब षाम 12.30 बजे घर से बिना बताए कही चली गई है। जो अब तक घर नही पहुंची है। काफी तलाष करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग गोरा, लंबूतरा चेहरा, पतला षरीर, दाहिने हाथ की बाजू पर तीन स्टार गुदे हुए, कद 5 फिट 5 इंच है। उसने गुलाबी कलर का कुर्ता, काले रंग की पाजामी, पैरांे में हवाई चप्पल पहने हुए हैं। जो इस सन्दर्भ में मुकदमा नं0 336 धारा 346 आई.पी.सी, दिनांक 2.5.2019 थाना मुजेसर फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति को इस महिला के बारे में कोई सुराग मिले तो निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें।

थाना मुजेसर
0129-2232610/9582200131
कन्ट्रोल रूम नं0- 9999150000
परिवार जन नं0 -8826731216

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *