Faridabad News : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह खुषी पुत्री रवि शर्मा निवासी मकान नं0 351 पी ब्लॉक एमजीएम नगर फरीदाबाद है। दिनांक 06.06.18 को अपने घर से एशियन अस्पताल मे नौकरी करने के लिए कह कर गई थी। जो अब तक घर नही पहुंची है। काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग गेहुंआ, चेहरा लम्बुतरा, पतला फुर्तीला शरीर, 4 फिट आधा इंच कद है। जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। जिसने काले रंग की कमीज व जिंस पहनी हुई है। जो इस सन्दर्भ में मुकदमा नं0 293 दिनांक 07.06.18 धारा 346 आई.पी.सी, थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति को इस व्यक्ति के बारे कोई सुराग मिले तो निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें।
थाना एसजीएम नगर, फरीदाबाद।
0129-2432922, 9582200130
9990612555
कन्ट्रोल रूम नं0- 9999150000