Faridabad News : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि एक लड़की जिसका नाम जासमीन पुत्री अमर सिंह निवासी गांव पल्ला फरीदाबाद की रहने वाली है। जिसकी उम्र 18 साल है। जो दिनांक 16.11.17 को घर से बिना कुछ बातये अपनी मर्जी से कही चली गयी है। जो अब तक घर वापिस नहीं आई है। इस सम्बन्ध में मुकदमा न.- 1068 दिनांक 23.11.17 धारा 346 आई.पी.सी के तहत थाना सराय ख्वाजा जिला फरीदाबाद में दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा इस गुमशुदा लड़की की तलाश जारी है। जिसका रंग- गेहुंआ, लम्बूतरा चेहरा, पतला “ारीर, कद करीब 4-1@2 फुट है। अगर किसी भी व्यक्ति को इस लड़की के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया निम्न पते और टेलीफोन नंबरों पर सूचित करें।