Faridabad News, 14 March 2019 : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह महिला नाम जैनब उर्फ पूजा आयु 18 1/2 साल पत्नी षेख मौहम्मद निवासी गांव तराया थाना बवेरू जिला बांदा उतरप्रदेष हाल किरायेदार मकान न0 261, फ्रैन्डस काॅलोनी, ओल्ड़ फरीदाबाद की है। जोकि दिनांक 20.12.18 को घर से बिना बताए कही चली गयी है। जो अब तक अपने घर नही वापिस पहुंची है। जिसकी काफी तलाष करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग सांवला, लम्बुतरा चेहरा, दुबला-पतला शरीर, दाहिने घुटने पर चोट का निषान, कद 4 फुट 9 इंच है। जिसकी उम्र करीब 18 1/2 वर्श है। जो इस सन्दर्भ में दिनांक 21.12.18 को मुकदमा नं0 533 धारा 346 आई.पी.सी, थाना ओल्ड़ फरीदाबाद मंे दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति को इस महिला जैनब उर्फ पूजा(गुमषुदा) के बारे में कोई सुराग
मिले तो नीचे लिखे नम्बरों पर सूचित करें।
प्रबंधक अफसर -9582200123
पुलिस चैकी सै0-19 फरी0 -9582200142, 0129-2268318
पुलिस कन्ट्रोल रूम नं0 – 9999150000, 100