फरीदाबाद, 09 फरवरी – संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग, जे. सी. बोस विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फ़रीदाबाद रेडियो महारानी- अंतरराष्ट्रीय डिजिटल रेडियो के साथ मिलकर विश्व रेडियो दिवस पर दिनांक 10 और 11 फ़रवरी को दो दिवसीय रेडियो फ़ेस्टिवल’ रेडियोफ़ीएस्टा’ का आयोजन कर रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पवन मलिक, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग ने कहा कि इस रेडियो फ़ेस्टिवल में विद्यार्थियों के लिए आर जे हंट, पॉड्कास्ट, और रेडियो जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसने भारत भर से विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्र भाग ले रहें हैं। रेडियोफ़ीएस्टा फ़ेस्टिवल के पहले दिन 10 फ़रवरी को रेडियोवाक्विधि पर महारानी रेडियो की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें आर जे तुषार और आर जे गीत पत्रकारिता विभाग के छात्रों को प्रशिक्षण देंगे।
फ़ेस्टिवल के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम ‘रेडियो अबतक’ में मुख्यातिथि जे. सी. बोस विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू होंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो॰ सुनील कुमार गर्ग जी उपस्थित होंगे। कार्यशाला में मुख्यवक्ता अंतरराष्ट्रीय डिजिटल रेडियो- रेडियो मेरठ के ऑपरेशनल मैनेजर आर जे विनय सक्सेना तथा विशिष्ट अतिथि रेडियो महारानी- अंतरराष्ट्रीय डिजिटल रेडियो की प्रमुख सपना सूरी होंगी।
विश्व रेडियो दिवस पर आयोजित रेडियो फ़ेस्टिवल ‘रेडियोफ़ीएस्टा’ का आयोजन डॉ. अतुलमिश्रा, डीन, लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज़ के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागी रेडियो से सम्बंधित विषयों तथा वर्तमान में प्रचलित गतिविधियों के विषय में विस्तार से जान सकेंगे।