एनपीटीआई द्वारा मीडिया विभाग के छात्रों को किया गया सम्मानित

0
360
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 20 जुलाई – राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) द्वारा जे. सी. बोस विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के छात्रों को राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) की महानिदेशक तृप्ता ठाकुर तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) की महानिदेशक तृप्ता ठाकुर ने मीडिया विभाग का दौरा किया तथा विभाग के छात्रों से रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग निरंतर तरक्की करते हुए नए आयामों को हासिल कर रहा है। विभाग में छात्रों के मीडिया सम्बन्धित कौशल विकास पर विशेष कार्य किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों की मीडिया स्किल से प्रभावित होकर कहा कि भविष्य में राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) संचार एवं मीडिया विभाग के साथ मिलकर कुछ प्रोजेक्ट करना चाहेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) की महानिदेशक तृप्ता ठाकुर तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने बीजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र अंकुर त्रिपाठी, दीपु, हर्ष, अनिरुद्ध , आस्था दत्ता को सम्मानित किया गया। इसके साथ सहायक प्राध्यापक डॉ. राहुल आर्य तथा राम रसपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया और विभाग को प्रशंसा पत्र सौपा।

ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) विद्युत क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण, पावर रेगुलेशन, पावर फाइनेंस, पावर एनवायरनमेंट और पावर टेक्नोलॉजी इंटरफेस आदि पर कार्यक्रम आयोजित करता हैं।

इस अवसर पर फैकल्टी ऑफ़ लिबरल आर्ट्स और मीडिया स्टडीज के संकायाध्यक्ष डॉ अतुल मिश्रा ने राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) की महानिदेशक तृप्ता ठाकुर का विभाग में आने पर धन्यवाद किया तथा भविष्य में विभाग तथा राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) के बीच कार्यक्रमों पर बल दिया। इस अवसर पर मीडिया विभाग के शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here