Faridabad News : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह व्यक्ति जिसका नाम पता नमालूम 20.08.18 को शराब के नशे के दौरान सिर पर टैण्ट वाला पंखा गिरने से घायल हो गया था। इसे इलाज के लिए बी.के अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत होने के कारण अब इसे बी.के. अस्पताल की र्माचरी में रखवाया गया है। जिसका रंग सांवला, लम्बुतरा चेहरा, मध्यम षरीर, दाहिने हाथ की कलाई पर अग्रेंजी में R.M RAJESH व बाजू पर साँप गुदा हुआ है। जो इस सन्दर्भ में थाना सारन पुलिस ने डी.डी न0-18 दिनांक 10.08.18 धारा 174 सी.आर.पी.सी, के तहत कार्यवाही की है। यदि किसी व्यक्ति को इस व्यक्ति से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें।
प्रबन्धक अफसर थाना सारन फरी0-9582200128
पुलिस थाना सारन फरी0- 0129-2474792
कन्ट्रोल रूम नं0- 9999150000