जे सी बोस विश्व विद्यालय के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग में हुआ मीडिया व्याख्यान का आयोजन

0
465
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 21 दिसम्बर – समाचार की आयु सर्फ 5 मिनट की है इस लिए एक पत्रकार को न्यूज की आयु खत्म होने से पहले लोगों तक पहुंचाना हैं। जैसे जैसे तकनीकी का विकास हुआ है वैसे वैसे पत्रकारिता में भी आधुनिकता आई है इस लिए इस क्षेत्र में जाने से पहले विद्यार्थियों को इसके लिए इस क्षेत्र की आधुनिकता ने ढालना जरूरी हैं ये वक्तव्य आज जिला सूचना और जन संपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने जे सी बोस यूनिवर्सिटी के मीडिया विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित मीडिया व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के बदलते परिवेश के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा की आज के समय में मीडिया के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं बेशर्ते विद्यार्थी को मीडिया में काम करने के हिसाब से अपने आप को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा की एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए सोचने की शक्ति और काम करने के जज्बे के साथ साथ जरूरी है की विद्यार्थी पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही आधुनिकता में भी अपने आप को ढालें। उन्होंने समाचार लेखन की बारीकियों और समाचार लेखन की विशेष जानकारियों पर भी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए, सोशल मीडिया और न्यू मीडिया के सही प्रयोग के तरीकों को भी विभाग के विद्यार्थियों के साथ सांझा किया । उन्होंने कहा की एक अच्छा पत्रकार तभी बना जा सकता है जब आप आपने काम को लेकर निष्ठावान रहेंगे। श्री गौतम ने पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों एवम उनके समाधान के बारे में विद्यार्थियों को बताया ।। इस दौरान विद्यार्थियों से समाचार लेखन भी करवाया गया। विद्यार्थियों द्वारा मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न सवाल भी पूछे गए।। विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवम व्याख्यान के संयोजक डॉ पवन सिंह मलिक ने आए हुए अतिथि का स्वागत किया और विभाग के विद्यार्थियों को मीडिया जगत की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाने के लिए राकेश गौतम का धन्यवाद भी किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here