सीवरेज की समस्या को लेकर निगमायुक्त से मिले : नगेन्द्र भड़ाना

0
1246
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में मीठे पानी की सप्लाई में आ रही बाधा,पानी निकासी और सीवरेज जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर आज पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पार्षद बीर सिंह नैन, पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल, पार्षद जयवीर खटाना, पार्षद मनवीर भड़ाना, पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल और कविन्द्र फागना एनआईटी विधायक नगेन्द्र भड़ाना के नेतृत्व में निगमायुक्त मोहम्मद शईन से उनके निवास पर बने कार्यालय में मिला। विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने निगमायुक्त को बताया कि मीठे पानी की सप्लाई कई जगह बाधित हो रही है कृपया करके बाधित वाली जगह का पता लगाया जा सके जिससे की लोगों को पानी उपलब्ध हो सके। उन्होनें कहा कि 60 फुट रोड़ और नंगला रोड़ पर गन्दा पानी भरा हुआ है जिससे की आने जाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है, उस समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाए और कुछ उपाए ऐसे किए जाएं ताकि वहां पानी जमा ना हो सके। इसके अलावा विधायक ने बताया कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की कुछ गलियां बहुत संकरी है जिसमें सुपर सकर मशाीन नहीं जा सकती जिस कारण लोगों की आए दिन सीवरेज की समस्या से दो चार होना पड़ता है। विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि ठेकेदारों को जो काम अलॉट किए हुए है उसे समय रहते पूरा करवाया जाए यदि कोई ठेकेदार काम में लापरवाही दिखाता है तो उसे तुरंत ब्लैक लिस्टिड किया जाए। विधायक और उनके साथ आए पार्षदों की बात सुनने के बाद निगमायुक्त ने आश्वासन दिया कि आगे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here