बूचडख़ाने को हटाने की मांग को लेकर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर से मिले

0
1328
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : गांव पाली में लगाए जा रहे बूचडख़ाने को हटवाने की मांग को लेकर वीरवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय राज्यमंंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर से मुलाकात की। केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने उनको बताया कि यह बूचडख़ाना जहां पर लगाया जा रहा है, वह हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र है और उन लोगों की धार्मिक भावनाओं को इससे ठेस पहुंचती है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को समझाया कि गांव पाली, जहां पर यह बूचडख़ाना खुलने जा रहा है, कुछ दूरी पर ही मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र हैं, जहां पर लोगों को इस बूचडख़ाने के खुलने से कोई आपत्ति नहीं है। कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यानपूर्वक सुनने के बाद केन्द्रीय मंत्री हरसिमरनजीत कौर ने ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए वादा किया कि बूचडख़ाने को पाली गांव से हटा करके किसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में लगाया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री हरसिमरजीत कौर के आश्वासन के बाद पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने उनका एवं कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बूचडख़ाना ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बना हुआ था, जिसमें आज केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों के बाद बड़ी सफलता मिली है, जिससे ग्रामीणों को राहत महसूस हुई है। उन्होंने कहा कि बूचडख़ाने के मुस्लिम बाहूल्य इलाके में शिफ्ट होने से हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा कायम रहेगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल में पाली क्रेशर जोन के प्रधान एवं आप नेता धर्मवीर भड़ाना, कर्नल राजेंद्र कुमार, ब्लॉक समिति के चेयरमैन चौधरी भारत भड़ाना, रघुवर प्रधान, बलवीर भड़ाना, भागेन्द्र भड़ाना एडवोकेट, के पी खटाना, राजू फागना साथ थे। सभी लोगों ने बूचडख़ाने को शिफ्ट करवाने के लिए प्रयास करने पर दोनों मंत्रियों का धन्यवाद किया।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here