Faridabad News, 26 July 2019 : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार के दिशा निर्देशन में स्वीप से संबंधित गतिविधियां कुशलतापूर्वक चलाई जा रही हैं। अब इनमें और अधिक तेजी लाए जाए। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त धमेंद्र सिंह ने शुक्रवार को आयोजित बैठक में दिए। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बैठक ली।
बैठक अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आमजन की जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों को निश्चित अवधि के अंतर्गत करा कर व्हाट्सएप पर संबंधित विभाग को सूचना भिजवाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक जानकारी व जागरूकता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 तथा इलेक्शन nvsp.in पोर्टल वेबसाइट के बारे में विस्तृत जानकारी दें। उन्होंने कहा विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रंखला बनाकर इस संदर्भ में जागरूक किया जा सकता है तथा नए सत्र में प्रवेश पाने वाले पात्र छात्र-छात्राओं के वोट बनवाए जाएं। विद्यालय एवं महाविद्यालयों में रंगोली पेंटिंग मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करा कर सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया जा सकता है। एडीसी ने सीडीपीओ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए इस संदर्भ में कलश यात्रा निकाली जाए। बैठक में इलेक्शन तहसीलदार नायब तहसीलदार डिप्टी सीएमओ डीडीपीओ सीडीपीओ रेड क्रॉस सेक्रेट्री वे विभिन्न विद्यालय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य तथा स्वीप के अधिकृत सदस्य डॉ एमपी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।