मायावती की रैली को लेकर बसपा नेताओं की मीटिंग सम्पन्न, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेवारियां

0
1769
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 April 2019 : सोमवार को एनआईटी के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती की चुनावी जनसभा की तैयारियों को लेकर आज बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान के मुजेडी स्थित कार्यालय पर बसपा के प्रदेश कार्यकारिणी, पलवल व फरीदाबाद संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनसभा को लेकर विचार विमर्श किया गया और कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियां लगाई। बैठक को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश प्रभारी डा. मेघराज ने कहा कि यह रैली हरियाणा के इतिहास की सबसे सफल रैली आयोजित होगी। इस रैली में पूरे प्रदेश से लाखों लोग शिरकत करके बसपा-लोसपा को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में यह ऐसी पहली रैली होगी, जिसमें लाखों की भीडृ़ उपस्थित रहेगी और मायावती के ओजस्वी भाषणों की सुनेगी। डा. मेघराज ने कहा कि इस रैली में लोसपा के वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे और इस रैली से हरियाणा की राजनैतिक फिजा पूरी तरह से बदल जाएगी और बसपा प्रत्याशी यहां से भारी मतों से विजयी होंगे। इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी मनधीर मान ने कहा कि आज जिले में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों का लगातार बढ़ रहा विरोध इस बात का प्रमाण है कि लोग अब परिवर्तन चाहते है और चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत वह ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रचार के लिए जा रहे है वहां लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है, इससे उन्हें अपनी जीत स्पष्ट नजर आ रही है। इस अवसर पर पलवल के पूर्व उपाध्यक्ष एवम नेशनल कोडिनेटर जय प्रकाश, पलवल के जिला अध्यक्ष कमल गौतम, लोकसभा प्रभारी ओम प्रकाश रावत, विधानसभा अध्य्क्ष राजकुमार भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here