Faridabad News : हरियाणा कर्मचारी महासंघ फरीदाबाद की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग कर्मचारी महासंघ फरीदाबाद के जिला चैयरमेन सुनील खटाना की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्यतौर से सभी सरकारी विभागों में जाकर गेट मीटिंग कर बैठकों को सम्बोधित करते हुए फरीदाबाद सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से परेशान होकर 20 अगस्त को सीएम सिटी करनाल में कर्मचारियों की आक्रोश रैली के महापड़ाव के बाद सरकार ने कर्मचारियों के केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश के मुखिया दवारा बातचीत के लिये सरकार के नेतृत्व ने 18 सितम्बर 2017 को हरियाणा कर्मचारी महासंघ प्रदेश की केंद्रीय कार्यकारिणी के नेताओं के साथ बातचीत कर अनेकों सूत्रीय माँगों पर अपनी सहमति जताई थी और संगठन के नेताओं को आश्वासन दिया था कि एक नवम्बर 2017 को हरियाणा दिवस के अवसर तक मानी गई उनकी माँगों को शीघ्रता से लागू कर दिया जायेगा लेकिन प्रदेश की सरकार ने अपने कर्मचारियों से कीये गए अपने वायदे अनुसार माँगों के प्रति फैसला लागू नहीं किया है।
इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है प्रदेश सरकार की इस वायदाखिलाफी के चलते हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने कल सात नवम्बर 2017 को जेल भरो आन्दोलन करने का निर्णय लिया है जो कि हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में सभी विभागों के कर्मचारी वर्ग अपने अपने जिले के डीसी कार्यालयों पर भारी संख्या में अपनी गिरफ्तारियां देंगे और उस ही दिन कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए डी.सी. कार्यालय पर पहुँच कर अपनी गिरफ़्तारी देंगे । हरियाणा कर्मचारी महासंघ यूनियन के सभी नेताओं ने कड़े शब्दों में भाजपा सरकार की निन्दा कर चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार सहमति बनी कर्मचारियों की मानी गयी माँगों को तुरन्त प्रभाव से समय रहते लागू करे, नहीं तो आन्दोलन को और तेज किया जायेगा जिससे की प्रदेश में अगर किसी भी प्रकार की अशान्ति होती है तो इसकी पूर्णतः जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की व् प्रदेश प्रशासन की होगी।
गेट मीटिंगों के तूफानी दौरों पर प्रधान लेखराज चौधरी सचिव जयभगवान आंतिल, प्रधान बलबीर कटारिया सचिव बृजपाल तँवर, शेरसिंह, बजरंगलाल जांगड़ा, भरतसिंह नेगी, दयानन्द, मूर्ति कटारिया, राजसिंह सौरौत, असगर खान, राजेश तेजपाल आदि कर्मचारी नेताओं ने जेल भरो आन्दोलन को सफल बनाने की सभी कर्मचारियों से अपील की कर सम्बोधित किया।