मन्दिर के प्रांगण मे सरपरस्तों द्वारा जनरल बॉडी की बैठक, जिसमे नए प्रधान का किया चुनाव

0
948
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बड़े हर्षो उल्लास के साथ हम आप को यह सूचना देते हैं की अखिल भारत वर्षीय श्री सनातन धर्म महाबीर दल – श्री पावन सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर, बी ब्लाक एन. आई. टी. फरीदाबाद में 07 जनवरी 2018, दिन रविवार दोपहर 1 बजे मन्दिर के प्रांगण मे सरपरस्तों द्वारा जनरल बॉडी की बैठक रखी गयी जिसमे सर्वसहमति से संस्था के नए प्रधान का चुनाव किया गया। संस्था के सभी सरपरस्तों के आशिर्वाद से श्री सुनील कुमार जी को प्रधान के पद से अलंकृत किया गया। इस चुनाव मे कुल 105 मे से 82 सदस्यों ने दस्तख़त कर अपनी सहमति की मोहर लगाई। कल 9 जनवरी 2018, दिन मंगलवार से इसे तत्कालीन प्रभाव मे लाया गया और 17 सदस्यीय बॉडी का गठन कर नई कार्यकारिणी की स्थापना हुई। हम आपसे निवेदन करते हैं की इसे छाप कर जन समुदाय व अवाम तक पोहंचाने मे सहाई हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here