Faridabad News, 11 July 2019 : गढ़वाल सभा कार्यालय में श्री देव हिं गुंसाई की अध्यक्षता में मीटिँग का आयोजन किया गया। जिसमें रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा प्राप्त पत्र के विषय में चर्चा हुई व सभी को पत्र की प्रतिलिपि दी गयी। इस पत्र के अनुसार जो गढवाल सभा की आम सभा 09/06/2019 को हुई थी व आम सभा हयिाणा सोसाईटी एक्ट व नियम 2०12 के तहत मान्य नहीं थी। इसीलिए उसे रद़द कर दिया गया एवं कार्यकारिणी को निर्देश दिये गये की क्लोजियम प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करके उसे हमारे रजिस्ट्रार कार्यालय से पास करवाया जाये व उसके पश्चात आम सभा का आयोजन किया जाये और कार्यकारिणी की मीटिँग में यह निर्णय प्रस्ताव सर्व सम्मिति से पास हुआ की गढवाल सभा के आजीवन सदस्यों की पुन: जांच करके छंटनी की जाये ताकि जिन आजीवन सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है अथवा जो फरीदाबाद से बाहर चले गये है या गलत तरीके से सभा के सदस्य बने है जो गढवाल सभा संविधान के अनुसार नही है उनका नाम गढवाल सभा की सदस्यता से हटाया जाये। ताकि चुनाव संवैधानिक व सुचारू रूप से हो सके।
देव सिह गुंसाई ने कहा कि इसी तरह बी.एन.स्कूल की सभी शाखाओ में 15 से 31 जुलाई 3 से 6 बजे तक सदस्यो की छंटनी की जायेगी जो सही होगा उसको रखा जायेगा और जो गलत होगा उसको हटा दिया जायेगा।