पानी व गंदगी की समस्याओं को लेकर जेजेपी जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया से की मुलाकात

0
762
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद भावी पार्षद कपिल पाराशर ने पानी व गंदगी की समस्याओं को लेकर जेजेपी जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया जी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने जिलाध्यक्ष को जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड फरीदाबाद मेन मार्केट में पानी और गंदगी की समस्या है। गर्मी शुरू होते ही यहां पानी की समस्या शुरू हो जाती है जिसकी वजह से लोगों को टैंकर के माध्यम से पानी भरना पड़ता है। इसके साथ ही यहां पर गंदगी की बहुत ही समस्या है जिसके कारण यहां रहना बहुत ही मुश्किल होता है। जेजेपी जिला अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन देते हुए बताया कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा क्योंकि यह समस्या आम लोगों की समस्या है और आम लोगों को हम इस समस्या से ज्यादा दिन नहीं जूझने देंगे। उन्होंने बताया कि आम लोगों की समस्या पर ध्यान देना हमारा कर्तव्य है और इस कर्तव्य का पालन हम जल्द से जल्द करेंगे। इस मौके नन्द राम पहिल जी सुधीर भाटिया ,गगन अरोड़ा,रिंकल भाटिया,अनुज नागपाल नंदराम पहिल जी, भाटिया, अनुज नागपाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here