February 21, 2025

तिकोना पार्क ऑटो मार्किट के लीज़ की दुकानों के लेकर जॉइंट कमिश्नर से की मुलाकात

0
105
Spread the love

Faridabad News, 18 Sep 2020 : तिकोना पार्क ऑटो मार्किट के प्रधान देविंदर रतड़ा ने बताया की नगर निगम ने लीज़ की अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ने का 15 सितम्बर का नोटिस दिया है। जबकि कम्प्लेक्स ने उन्हें यह दुकाने 99 साल की लीज़ पर दिया था। निगम ने उन्हें अवैध तरीके से बनाने का नोटिस दिया है की वह 7 दिनों में अपना अवैध निर्माण हटा ले। जिसको लेकर शुक्रवार को मार्किट के दुकानदारों ने नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकन से मुलाकात की। दुकानदारों ने जॉइंट कमिश्नर को नोटिस के बारे में अवगत कराया। जॉइंट कमिश्नर ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहाकि कि वह किसी की दुकान नहीं तोडना चाहते लेकिन जिस तरह निगम ने तिकोना पार्क की लीज़ की दुकानों को जिस भी तरह दिया था वह उस तरह से अपनी दुकान को कर ले या फिर उन दुकानों को फ्री होल्ड करवा ले या फिर जिन दुकानदारों ने अवैध रूप से बना रखा है उस का नियम अनुसार फीस जमा करा दे। इस बाबत उन्होंने दुकानदारों से 7 दिनों में जवाब माँगा है कि दुकानदारों का क्या निर्णय है। जिस से उन की दुकानों को बचाया जा सकता है। इस मौके पर दीन मोहमद, हनीफ खान, संजय भारद्वाज, अली खान, निसार खान, बाबू खान, रणधीर कुमार, सोनू कुमार आदि दुकानदार मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *