एनआईटी खजानी में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त को

0
1391
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 July 2019 : तीज पर्व के उपलक्ष्य में आगामी 1 अगस्त को एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीट्यूट में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर छात्राओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए छात्राएं मेडॅम मीनाक्षी परमार की देखरेख में अरेबियन, बाईडल, इडो-अरेबिक, पाकिस्तानी, इडो-वेस्र्टन मेंहदी लगाना सीख रही है। संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने बताया कि तीज पर्व को यादगार बनाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ताकि छात्राएं अपने अंदर मौजूद हुनर को सबके सामने प्रर्दशित कर सकें। उन्होनें कहा कि तीज लोगों के लिए भी खास रहे इसलिए 1 अगस्त को ही एनआईटी संस्थान और 2 अगस्त को खजानी की ओल्ड शाखा में  लोगों को फ्री मेंहदी लगाई जाएगी। उन्होनें बताया कि खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीट्यूट छात्राओं के अन्दर नई चेतना का प्रसार करता है ताकि वे दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here