श्रीजा वैलफेयर सोसायटी का मेंहदी महोत्सव शुरु, आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं ने लगाई महिलाओं को मेंहदी

0
389
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 12 अक्तूबर : श्रीजा वैलफेयर सोसायटी द्वारा सैक्टर-14 में टपरवेयर स्टोर पर दो दिवसीय मेंहदी महोत्सव की शुरुआत आज की गई। इस मेंहदी महोत्सव में आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों ने करवाचौथ के मौके पर महिलाओं को मेंहदी भी लगाई। इस दौरान आने वाली महिलाओं ने छात्राओं की मेंहदी की कला को काफी सराहा। इस अवसर पर श्रीजा वैलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष डा. निधि अग्रवाल ने बताया कि 11 व 12 अक्तूबर को यह मेंहदी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है तथा इसमें काफी संख्या में ऐसी बेटियां हमसे जुड़ी हैं जिनके पास हुनर है परंतु उन्हें प्रतिभा दिखाने तथा आत्मनिर्भर बनने का मंच नहीं मिलता। ऐसी बेटियों को श्रीजा वैलफेयर सोसायटी ने मंच दिया है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर न केवल रियायदी दरों पर बेटियों से मेंहदी लगवाई व उनकी कला को सराहते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर मेंहदी लगवाने आई मीनू गुप्ता ने कहा कि करवाचौथ पर मेंहदी लगवाने के साथ-साथ श्रीजा वैलफेयर सोसायटी ने दुआएं कमाने का भी मौका दिया है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चियों की मेहनत वाकई काबिले तारीफ है। वहीं इस मौके पर कुछ छात्राओं ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई तथा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं छात्राओं ने उनके हुनर को मंच देने के लिए श्रीजा वैलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा डा. निधि अग्रवाल का आभार भी व्यक्त किया।
कैप्शन : श्रीजा वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित मेंहदी महोत्सव में बेटियों का हौंसला बढ़ाने आईं मीनू गुप्ता अपना अनुभव सांझा करते हुए साथ में संस्था की अध्यक्ष डा. निधि अग्रवाल। (ए: श्रीजा वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित मेंहदी महोत्सव में करवाचौथ की मेंहदी लगाती छात्रा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here