इंदिरा भड़ाना बनी डिस्ट्रिक्ट कंस्यूमर डिस्प्यूट्स रेड्रेसल फॉर्मस की सदस्य

0
1744
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Sep 2018 : सेक्टर-14 निवासी श्रीमति इंदिरा भड़ाना को डिस्ट्रिक्ट कंस्यूमर डिस्प्यूट्स रेड्रेसल फॉर्मस का सदस्य नियुक्त किया गया है। इंदिरा भड़ाना द्वारा समाज के लिए किए गए अभूतपूर्व और सराहनीय कार्यो को ध्यान में रखते हुए उनकी यह नियुक्ति की गई है। आपकों बताते चलें कि इंदिरा जी मुख्य निर्देशक एवं अधिवक्ता सत्येंदर भड़ाना की धर्मपत्नी व सीनियर अधिवक्ता डी. पी. भड़ाना की पुत्रवधु है और उनके पिता रामवीर सिंह भाटी उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड एसपी है।

वे अपने सामाजिक कार्यो तथा निष्पक्ष व निस्वार्थ सेवा भाव से सभी कार्यो का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वाह कर रही है। वह अपने पद कि गरिमा को उच्च स्तर पर रख कर सभी कर्तव्य के साथ सामाजिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए समाज में अपना सरहानीय योगदान दे रही है उनका मानना है कि मेरा पूरा जीवन समाज के लिए ही समर्पित है और मेरा प्रथम कर्तव्य महिलाओ के उत्थान के लिए आगे आकर कार्य करना है। वे अन्य कई महिलाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। पिछले बीस वर्षो से वे सामाजिक संस्था सोसाइटी फॉर ह्यूमन एम्पावरमेंटं के साथ महिला सशक्तीकरण, पिछड़ी जनजाति, प्रौढ़ शिक्षा व अशिक्षित वर्ग के लिए निरंतर कार्यरत है। उनके जीवन का उद्देश्य महिलाओ के हक, उनके सम्मान और उनकी समस्याओ को गंभीरता से हल करना ही प्राथमिकता है। वे शिक्षा के क्षेत्र में भी सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल कि डायरेक्टर रहते हुए अनेक बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए सरहानीय कार्य कर रही है। इंदिरा जी का सपना भय मुक्त समाज, सुरक्षित एवं सशक्त, शिक्षित महिलाओ से परपूर्ण समाज का निर्माण करना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here