Faridabad News : ”पेंशन बहाली संघर्ष समिति” के बैनर तले ,फरीदाबाद में सभी मुख्य संगठनों हसला, सर्व कर्मचारी संघ, एच जी सी टी ए,व सभी सरकारी विभागों ट्रेज़री , स्वास्थ्य,हुडा ,उच्च शिक्षा आदि के कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को 2006 के बाद लगे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए ज्ञापन सौंपा और पुरानी पेंशन की आवाज मानसून सत्र में उठाने का दवाब डाला।संतराम लांबा महासंघ,सुनील नागर प्रधान हसला ब्लॉक,महेंद्र सिंह जिलाप्रधन, रामकिशन वत्स, वीरेन्द्र सिंह ट्रेज़री ने, राजेश भाटी एजुकेशन, डॉ. प्रतिभा चौहान पी.बी. एस.एस, उषा दहिया पी.बी.एस.एस ने नई पेंशन स्कीम की कमियां गिनाते हुए बताया कि यह कर्मचारियों के साथ धोखा है जिस के कारण सरकार की वर्षों सेवा करने वाले कर्मचारियों का बुढापा आर्थिक असुरक्षा से घिर गया है।अगर सरकार वाकई में कर्मचारियों का हित चाहती है तो पुरानी पेंशन लागू करने के लिए विधेयक ले कर आए।