February 22, 2025

अपनी लंबित मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

0
258
Spread the love

Faridabad News, 01 July 2019 : फरीदाबाद ऑटो ड्राइवर यूनियन संबंधित सी आई टी यू को अपनी लंबित मांगो का ज्ञापन डी.सी.पी लोकेन्दर सिंह को दिया ज्ञापन देते समय सी आई टी यू के राज्य प्रधान श्री सतवीर सिंह के नेतृत्व में मिला जिसमें जिला प्रधान निरंतर पाराशर ऑटो यूनियन के जिला प्रधान भोपाल सिंह महासचिव घनश्याम दिनेश बंटी पराशर धर्मवीर वैष्णव आदि शामिल थे राज्य प्रधान सतबीर सिंह ने बताया की ऑटो ड्राइवर यूनियन रजिस्ट्रेशन नंबर 1476 सीआईटी यू के से संबंधित है श्रम आयुक्त हरियाणा से रजिस्टर्ड है उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व यूनियन के नाम पर अवैध वसूली करते रहते हैं स्ववभू प्रधान बालकिशन के नाम पर की शिकायत डी०सी० फरीदाबाद वे सी०पी० फरीदाबाद को देने के बाद आज तक कोई भी कार्यवाही ने होने से अवैध वसूली करने वाले के हौसले और भी बढ़ रहे हैं जिला प्रधान निरंतर पराशर ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा यूनियन शिष्टमंडल के साथ मारपीट भी की वह बडकल मोड़ पर अवैध वसूली करते पाए गए जिसकी शिकायत नजदीकी पुलिस चौकी सेक्टर 19 में की गई समाधान न होने पर ड्राइवरों में काफी आक्रोश है अगर अवैध वसूली वह नाजायज तरीके से यूनियन इस्तेमाल करने पर रोक नहीं लगी तो यूनियन आगामी दिनों फरीदाबाद ऑटो चालक यूनियन आक्रोष आंदोलन के लिए मजबूर होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी धन्यवाद ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *