February 22, 2025

सीएमओ को स्टाफ नर्सों ने सौंपा ज्ञापन

0
45
Spread the love

Faridabad News : बीके सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सकती हैं, क्योंकि यहां स्टाफ नर्सें पांच व छह सितंबर को दो घंटे की गेट मीटिंग करने का निर्णय कर चुकी है। गेट मीटिंग को लेकर स्टाफ नर्सों ने बृहस्पतिवार को जिला सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन की कॉपी उन्होंने सेक्टर-छह पंचकूला के डायरेक्टर जनरल हैल्थ और कुरुक्षेत्र के चिकित्सा अधीक्षक को भी भेजी है।

नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की जिला प्रधान सविता मदान ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ लंबे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रही है। मांगों के बारे में नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने सीएम, एचएम, एसीएस हैल्थ को कई बार अवगत कराया है, लेकिन उनकी मांगें अब तक फाइलों में ही दबी हुई है। इस कारण नर्सिंग अमले में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि हम हड़ताल या गेट मीटिंग करें, लेकिन सरकार व विभाग ने हमारी योग्यता को दरकिनार किया हुआ है। हमे मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ रहा है। इसलिए पांच व छह सितंबर को दो घंटे की गेट मीटिंग करेगी। इस दौरान जनता की परेशानी के लिए विभाग व सरकार स्वयं जिम्मेवार होगा। सुबह आठ से दस तक गेट मीटिंग करेगी। ज्ञापन देने वालों में सविता मदान, वीना चौपड़ा, निधि, अंजू बख्शी, रोशनी के अलावा अन्य स्टाफ नर्सें मौजूद रहीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *