Faridabad News, 22 April 2019 : जवाहर कालोनी खंड बी 60 फुट रोड पर लगाए जा रहे मोबाइल टावर के विरोध में लोगों ने एकजुट होकर सोमवार को नगर निगम की आयुक्त श्रीमती अनीता यादव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने बताया कि वह सभी जवाहर कालोनी खंड बी, नजदीक 60 फुट रोड के आसपास के क्षेत्रों में अपने परिवार सहित रहते है। यहां स्थित सिंह वाटिका में सरिया विक्रेता मनोज भाटी द्वारा आबादी के बीच में मोबाइल टॉवर लगवाया जा रहा है। इस टॉवर के लगने से इसमें से निकलने वाले रिएक्शन किरणों से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा इसलिए इस टॉवर को यहां नहीं लगना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बाबत जब उन्होंने सरिया विक्रेेता भाटी से बातचीत करने का प्रयास किया तो वह उनसे लड़ाई करने पर उतारु हो गया। लोगों ने कमिश्रर से मांग की कि वह तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए इस मोबाइल टॉवर को तुरंत हटवाने के आदेश जारी करें। निगमायुक्त ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह इस मामले को सख्त कार्यवाही करेगी और इस टॉवर को हटवाने के लिए दिशा निर्देश देगी। इस मौके पर रविन्द्र सिंह, राम चौधरी, मुकेश, श्याम सुंदर, विनोद कुमार, सुरेंद्र, हुकम सिंह, रोहित, सौरभ, हिमांशु, राजेश, राजा, आदित्य दीक्षित, अंजुम, श्रवण, अमित, सुरेश कुमार, अशोक, धर्मेन्द्र, मंशा देवी, रविन्द्र कुमार, अजय गुप्ता, हरिओम गर्ग सहित अनेकों लोग मौजूद थे।