ठेकेदारी में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

0
2062
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Jan 2019 : नगर निगम में ठेकेदारी प्रथा में लगाए गए सफाईकर्मियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया ने सीटीएम बलीना को एक ज्ञापन सौंपा तथा उनसे उच्च स्तरीय जांच की मांग की। सीटीएम को दिए ज्ञापन में जितेंद्र चंदेलिया ने कहा कि नगर निगम में जनवरी माह में ही ठेकेदारी प्रथा में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी, जिसमें नगर निगम कर्मी नेताओं, कुछ अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार कर सफाई कर्मचारियों से पैसे लेकर उनकी नियुक्ति कर दी। जबकि उनकी संस्था वीर एकलव्य दल द्वारा पिछले 1 साल से स्वच्छ भारत अभियान में काम किया था, जिस पर प्रदेश के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया था। परंतु उन सफाई कर्मचारियों की अनदेखी कर नगर निगम अधिकारियों, भाजपा नेताओं व निगम कर्मी नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार करके इन सफाई कर्मचारियों को ठेकेदारी प्रथा में नियुक्ति कर लिया। चंदेलिया ने कहा कि यह बाल्मीकि समाज के लोगों के साथ अन्याय है, जिसे वह सहन नहीं करेंगे। जितेंद्र चंदेलिया ने इस बारे में सीटीएम को ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। सीटीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं होने देंगी तथा जांच करवाई जाएगी। इस अवसर पर महेंद्र, रीना, मनोज, प्रदीप, संदीप, जीतू, राजपाल, शशि, संतराम, नानक, बिजेंद्र, विकास, वेदप्रकाश, शिवराम, सागर, सतबीर, रजनी, अनीता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here