कॉलेजों में रेगिंग रोकने के लिए नगराधीश को सौंपा ज्ञापन

0
1853
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : राजीव गांधी स्टडी सर्कल के जिलाध्यक्ष आनन्द राजपूत ने शुक्रवार को अपने पदाधिकारियों के साथ जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में नगराधीश बलीना को नए शिक्षा सत्र के दौरान कालेजों में रेगिंग रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में जिलाध्यक्ष आनन्द राजपूत ने कहा है कि फरीदाबाद के विभिन्न कालेजों में नया शिच्छा सत्र शुरू हो चुका है। सभी छात्र और छात्राएं अपने आंखों में भविष्य के उत्तम सपने संजोए हुए अपने कालेज लाइफ की शुरुआत करेंगे। ऐसे में कुछ शरारती तत्व मौका पाकर रेगिंग के नाम पर नए छात्रों को परेशान करते हंै। इस परेशानी से नए छात्रों को बचाने के लिए आज राजीव गांधी स्टडी सर्कल के पदाधिकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन दिया है ताकि प्रशासन सभी कालेजों को सख्त आदेश जारी करें कि रेगिंग करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। इसके अलावा राजीव गांधी स्टडी सर्कल से जुड़े पदाधिकारी कालेजों में हेल्प डेस्क लगाकर होने वाली रेगिंग के प्रति छात्रों को जागरूक कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में राजपूत के साथ डीएवी कालेज के प्रधान अभिषेक ठाकुर, विकास ठाकुर, राहुल गहलौत, अमन भारद्वाज, विशाल गौर, दीपक नैन शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here