राजकीय कन्या महाविद्यालय में शिक्षकों कमी पूरी करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
1428
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Feb 2019 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओल्ड नगर छात्रा प्रमुख एवं नेहरू कालेज छात्र संघ अध्यक्ष कंचन डांगर के नेतृत्व में राजकीय कन्या महाविद्यालय, बल्लबगढ़ की सैकड़ों छात्राओं ने शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द पूरी करने के लिए राजेश कुमार, HCS.एसडीएम, बल्लबगढ़ को ज्ञापन सौंपा, राकेश कुमार जी ने कहा कि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी।छात्राओं का कहना है कि कालेज में बीकॉम, मैथ्स, और ईको के अध्यापक नहीं है। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्र संघ अध्यक्ष कंचन डांगर ने कहा कि अध्यापकों की कमी के कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसका असर छात्राओं के परिक्षा परिणाम पर पड़ रहा है। अगर जल्द ही महाविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई तो एबीवीपी आन्दोलन भी करेगी, एबीवीपी हमेशा छात्र हितों की आवाज उठाती है। इस अवसर पर कंचन नागर, अंजू, रेणु, आरती,अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here