Faridabad News, 22 Dec 2018 : आशा वर्करों को कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपए देने, प्रोत्साहन राशि का भुगतान महीने की 10 तारीख तक करने, सामाजिक सुरक्षा, गंभीर बीमारी से ग्रस्त आशाओं को आर्थिक सहायता देने, सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टर, दवाईयां एवं आवश्यक उपकरण मुहैया कराने आदि मांगों का ज्ञापन एवं केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा सीआईटीयू के आह्वान पर 8-9 जनवरी 2019 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीर सिंह सहरावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए समय सीआईटीयू के प्रधान निरन्तर पाराशर, महासचिव लालबाबू शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ फरीदाबाद के सहसचिव धर्मवीर वैष्णव, जिला प्रधान हेमलता, सुधापाल के साथ मौजूद रहे।
सीआईटीयू के महासचिव लालबाबू शर्मा, निरन्तर पाराशर ने बताया कि आशा वर्करज सैकड़ों की संख्या में बीके की मेन रोड़ पर एकत्रित होकर स्वास्थ्य मंत्री व हरियाणा सरकार के विरोध में नारेबाजी करती हुई सीएमओ फरीदाबाद के कार्यालय पहुंची। उन्होंने बताया कि डा. वीर सिंह सहरावत ने स्थानीय मांगों पर वार्ता करने के लिए 27 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे अपने कार्यालय पर वार्ता का न्यौता भी दिया है।
हेमलता प्रधान व सुधापाल सचिव ने बातया कि पहली बार किसी सीएमओ ने हमारी बातों को सुना व 27 दिसम्बर को शिष्टमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। यूनियन को आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है कि स्थानीय मांगें मानी जायेगी।
आशा वर्करों को सम्बोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के सचिव धर्मवीर वैष्णव ने बताया कि केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा जनविरोधी नीति अपनाई जा रही है। किसान, मजदूर, कर्मचारी महंगाई की मार को झेलते हुए दर्दनीय जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है।
इधर मिडे-डे-मील वर्कर यूनियन ने भी कमलेश चौधरी जिला प्रधान के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का नोटिस दिया।
अन्य के अलावा रेनू रावत, सुशीला, साइन प्रवीन, रेखा शर्मा, उमा तिगांव, पूजा गुप्ता, अनिता, धर्मवीर वैष्णव, निरन्तर पाराशर, लालबाबू शर्मा आदि ने भी प्रदर्शन को सम्बोधित किया।