Faridabad News, 05 June 2019 : हिन्दी फिल्म आर्टिकल 15 के विरोध में ब्राह्मण समाज एकजुट होता दिखाई दिया और फिल्म के विरोध में ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को फरीदाबाद में फिल्म रिलीज न करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फिल्म में ब्राह्मण समाज को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग, ब्राह्मणों को समाज विरोधी बताते हुए उन्हें गैंगरेप तक करता हुआ दिखाया गया है। जो किसी भी धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि ब्राह्मण समाज आदिकाल से ही समाज का मु य अंग रहा है और विचारधारा से जुड़ा एक धर्म है। जिसने हमेशा समाज में शांति एवं एकता के भाईचारे का संदेश दिया है। चाहे शिक्षा हो, धर्म एवं सामाजिक क्षेत्र ब्राह्मणों ने हमेशा ही समाज एवं राष्ट्र की उन्नति के साथ-साथ विश्व की उन्नति में अपना योगदान दिया है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि अगर फिल्म रिलीज होती है, तो इससे ब्राह्मण समाज के स मान को ठेस पहुंचेगी, जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं। इस अवसर पर उनके साथ मनीष शर्मा, अशोक कुमार, दुलीचन्द शर्मा, प्रवीण शर्मा, सत्यवीर कौशिक, पं. ललित, रविदत्त, सुंदर एवं कन्हैया आदि मौजूद थे।