Faridabad News : शिवदुर्गा विहार कालोनी के ए व बी ब्लाक के बीच गुजरने वाले नाले की बदहाल स्थिति व नाले की सफाई को लेकर आज स्थानीय निवासियों ने युवा इनेलो के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय भड़ाना के नेतृत्व में निगमायुक्त की अनुपस्थिति में संयुक्त नगर निगम आयुक्त संदीप अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। अजय भड़ाना ने ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त आयुक्त को बताया कि नगर निगम के वार्ड-21 के अंतर्गत आने वाले गांव लक्कड़पुर व चार्मवुड ईरोज गार्डन तथा शिव दुर्गा विहार कालोनी के ए व बी ब्लाक के बीच से एक नाला गुजरता है और यह नाला आगे दिल्ली की तरफ जाता है। इस नाले में गांव लक्कडपुर, शिवदुर्गा विहार कालोनी व चार्मवुड ईरोज आदि क्षेत्रों का गंदा पानी आता है, जो कि शिवदुर्गा विहार के ए व बी ब्लाक में जाकर पानी इकठ्ठा हो जाता है। यहां यह नाला गंदगी से भरा हुआ है, शिवदुर्गा विहार के ए ब्लाक में बीकानेर के पास, एक बड़ी पुलिया भी है, जो पूरी तरह से जाम है इसलिए पानी की निकासी सुचारु रुप से नहीं हो पाती, जिसके चलते यहां बारिश में दो से तीन फुट तक पानी भर जाता है वहीं सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा जाती है और गंदा पानी लोगों के घर तक पहुंच जाता है, जिसके चलते यहां महामारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। इतना ही नहीं शिवदुर्गा विहार कालोनी में लो-हाईट पर जहां ट्रांसफार्मर लगे हुए है वहां जलभराव के कारण पानी बिजली की तारों तक पहुंच जाता है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने संयुक्त आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि इस नाले की साफ-सफाई करवाई जाए, बीकानेर के पास जमा गंदगी को हटवाया जाए, पुलिया के नीचे जमा मलबे को मशीन द्वारा खुलवाया जाए, चार्मवुड ईरोज गार्डन के सीवर को इस नाले में डाले जाने से बंद कराया जाए तथा क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए उचित व्यवस्था की जाए। संयुक्त आयुक्त श्री अग्रवाल ने श्री भड़ाना व कालोनीवासियों को आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन में इन समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा।
श्री भड़ाना ने कहा कि बडखल की विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है परंतु उनके पास लोगों की समस्याएं सुनने तक का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवदुर्गा विहार में जलभराव के चलते हालात इतने बदत्तर हो चुके है कि यहां कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है परंतु विधायक ने आज तक यहां के लोगों की सुध नहीं ली। क्या ये क्षेत्र उनके हल्के का हिस्सा नहीं है या यहां के लोगों ने उन्हें वोट नहीं दी। क्या जनप्रतिनिधि का यही दायित्व होता है? उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर दो-तीन दिन के अंदर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग नगर निगम मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करेंगे और जरुरत पड़ी तो इनेलो कार्यकर्ता सड़क जाम करने जैसा कदम भी उठाने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर भीमसिंह, नरदेव, सोनेंद्र भड़ाना, संजय भड़ाना, दूभाष तिवारी, अशोक, गोपाल, जब्बर, प्रेम सिंह राणा, दिनेश मुखिया, गजराज, योगेश शर्मा, हुब्बा शर्मा, सतवीर, पवन, नगेंद्र गौतम, रमनीकांत विश्वास, योगेश यादव, राहुल, विजयशंकर, सागर, दीनानाथ तिवारी, प्रकाश, योगेश, महेंद्र सिसौदिया सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।