Faridabad News, 02 Sep 2021 : बुजुर्ग लोगों को पेंशन मिलने में आ रही परेशानी को लेकर आज युवा समाजसेवी गोल्डी बरेजा के नेतृत्व में वार्ड नंबर-34 के बुजुर्ग सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचे और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा सरकार के मंत्री ओपी यादव के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव को सौंपा। युवा समाजसेवी गोल्डी बरेजा ने उपायुक्त को बताया कि ओयिंटल बैकं आफ कामर्स सहित जिन बैंको का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है उन बैकों में पिछले तीन महीने से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा सरकार की और से पेंशन नहीं डाली गई है। जिसकी वजह से पेशनर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जयादातर पेशनर्स ऐसे है जो पूरी तरह से मासिक पेंशन पर निर्भर है ऐसे में वो मोहताजगी की जिन्दगी जीने को मजबूर हो गए है। उन्होनें बताया कि काफी संख्या में बुजुर्ग तो ऐसे है जो चल फिर भी नहीं सकते और कई बुजुर्गा रोजाना बैंको के चक्कर लगा लगा के परेशान हो चुके है। गोल्डी बरेजा ने बताया कि इस गंभीर विषय को लेकर हम जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमति सुशीला देवी व एलडीएम फरीदाबाद आरएस सिंह से भी मुलाकात कर चुके है लेकिन आजतक कोई हल नहीं निकला। उपायुक्त ने आए हुए लोगों बुजुर्गो की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि इस समस्या को संबधित विभाग के उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श करके जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा। उन्होनें कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है यदि किसी की भी बकाया पेंशन है तो वो उनके खाते में जल्दी एकमुश्त आ जाएगी। इस मौके पर वेद प्रकाश कटारिया, पंडित जगदंबा प्रसाद, मदन लाल बर्मी, परवीन भटेजा, राजेश शर्मा, गगन आहूजा, पंकज श्रीवास्तव, अर्जुन सहगल, जीएस वोहरा व जरनैल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।