Faridabad News, 04 Dec 2019 : आयुष्मान भारत के अन्र्तगत दी सूची में चुने गए लोगों को गोल्डन कार्ड बनवाने में आ रही दिक्कतों को लेकर आज युवा समाजसेवी गोल्डी बरेजा के नेतृत्व में लोगों ने उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। गोल्डी बरेजा ने उपायुक्त को बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोगय योजना जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए है इसलिए इसका सरल होना अति आवश्यक है ताकि लोगों को बिना परेशानी के इसका लाभ मिल सके। उन्होनें बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने की प्रकिया सिविल अस्पताल व कुछ गिने चुने निजी अस्पतालों में चलाई जा रही है जो पर्याप्त नहीं है,वहीं निजी अस्पताल इसे बिल्कुल गंभीरता से नहीं ले रहे है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की लोग अपना काम धंधा छोड़कर कई कई दिनों तक अपने परिवार सहित लाइनों में खड़े रहते है फिर भी उनका नंबर नहीं आ पाता। ऐसे में आवश्यकता है कि इस प्रकिया को कॉमन सर्विस केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र व नगर निगम आदि में भी चालू किया जाए जिससे अस्पताल व लाभार्थी दोनों को ही फायदा मिल सके। जिला उपायुक्त ने इस विषय को गंभीरता से सुनने के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही निजी अस्पतालों की बैठक बुलाई जाएगी व अस्पतालों में भी अरोगय मित्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होनें कहा कि आयुष्मान भारत की अगली बैठक में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर वेद नंबरदार, मनोहर सिंह अरोड़ा, भूपेन्द्र सिंह चानना, परवीन भटेजा, दीपान्शु बरेजा, समीर भुगरा सहित कई लोग उपस्थित थे