Faridabad News, 07 Nov 2019 : तीस हजारी कोर्ट में वकील पर दिल्ली पुलिस की बर्बरता और गोलीकांड के विरोध में आज वीर एकलव्य दल के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया, पदमश्री डा. ब्रहमदत्त एडवोकेट सहित अनेक सामाजिक संगठनों के लोगों ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जितेंद्र चंदेलिया ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज व गोली चलाई गई, जिसकी वह निंदा करते हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि ऐसा करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इंसाफ के मंदिर में ही पुलिसकर्मियों द्वारा बेबस व निहत्थे वकीलों पर लाठियों व गोलिया चलाई गई। जिसका आज पूरा देश विरोध कर रहा है। बार कॉन्सिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व चेयरमैन ओ.पी. शर्मा एडवोकेट ने कहा कि वे ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अपील करते हैं कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द पारित करें। ताकि ऐसी घटना दोबारा से ना हो। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वकील के उपर सीधी गोली चलाकर और वकीलों को वकीलों के चैम्बरों में ही लाठी डन्डों से पीटना पुलिस गुंडागर्दी को दर्शाता है। पुलिस वालों ने पुलिस मुख्यालय पर एकत्रित होकर के वकीलों पर दबाव बनाया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करने व अपने उपर दर्ज मुकदमों कों कैंसिल कराने की रणनीति है। पदमश्री डा. ब्रहमदत्त एडवोकेट ने कहा की फरीदाबाद का हर वकील साथी दिल्ली के वकीलों के साथ है। इस मौके पर बाबा रामकेवल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग व अधिवक्ता मौजूद थे।