Faridabad News, 10 Jan 2019 : युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए घातक साबित हो रही है। नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा न केवल अपना बल्कि अपने के साथ-साथ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे है। एनआईटी की डबुआ कालोनी में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को लेकर आज सैकड़ों लोगों ने हरियाणा कांग्रेस ओबीसी के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना के नेतृत्व में एनआईटी के डीसीपी गजेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और कालोनियों में नशे फैला रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। ललित भड़ाना ने डीसीपी गजेंद्र सिंह को बताया कि एनआईटी की डबुआ कालोनी, उत्तम नगर, डबुआ-गाजीपुर रोड में इन दिनों खुलेआम अवैध नशे का कारोबार हो रहा है, जिसको लेकर कई बार पुलिस को शिकायत की जा चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं होती। उन्होंने बताया कि अब तो अपराध की इंतहा हो गई है, नशेडिय़ों का ये ग्रुप रात को घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ों में आग लगा रहे हैं और घरों में रात को पत्थर फेंकते है व आती-जाती महिलाओं के साथ बदतमीजी करते है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इन नशेड़ी व असामाजिक तत्वों ने सबसे पहले आधी रात के समय एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी वहीं 2 जनवरी की राति को घर के बाहर लगभग 12 बजे प्रेम पुत्र बच्चू की बाइक में आग लगा दी और 3 जनवरी की रात को ही एक ऑटो व एक बाइक को आग लगा दी तथा 7 जनवरी को भी एक ऑटो को आग लगा दी।उन्होंने बताया कि इन नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग अक्सर गुंडागर्दी करते है और लोगों को बेवजह परेशान करते है, जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सबसे बुरा हाल यहां रहने वाली बहन-बेटियों का है, जो भय के साए में रहती है और घर से बाहर निकलने से भी डरती है। ललित भड़ाना ने मांग करते हुए कहा कि कालोनियों में खुलेआम नशा बेच रहे लोगों पर शिकंजा कसा जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि यहां रहने वाले लोग भयमुक्त होकर जीवन यादपन कर सके। इसके अलावा क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज की जाए। भड़ाना व अन्य लोगों की बात सुनने के बाद डीएसपी गजेंद्र सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी शिकायत पर कड़े कदम उठाते हुए नशा बेचने वालों के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी कार्यवाही करेंगे। इस मौके पर मुख्य रुप से होरीलाल, कमल, भागमल, शिव बहादुर सहित अनेकों कालोनी के लोग उपस्थित थे।