मानसिक रूप से बिमार लावारिस वृद्धा को पुलिस ने ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम पहुंचाया

0
1688
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 April 2020 : सेक्टर-17 में लावारिस हालत में बैठी मानसिक रूप से बिमार वृद्व महिला को सेक्टर-17 पुलिस के एएसआई जगदीश ने नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक पहुंचाकर एक जिन्दगी को तो बचाया ही है साथ ही साथ मानवता का परिचय भी दिया है। आश्रम में पहुंचाने से पहले पुलिस अधिकारी ने उसका पूरा मेडीकेल चेकअप भी कराया। वृद्व महिला से जब आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज ने बात की तो वृद्वा ने अपना नाम विजय कुमारी बताया। मानसिक रूप से बिमार होने के कारण वह इसके अलावा कुछ भी बताने में असमर्थ थी। किशन लाल बजाज ने पुलिस अधिकारी को बताया कि यह आश्रम ऐसे ही बेसहारा लोगों के लिए बना हुआ है जिनके आगे पीछे कोई नहीं है या जिन्हें उनके अपनों ने घर से निकाल दिया हो। किशन बजाज ने उन्हें आश्वसन दिया कि वृद्वा की पूरी तरह से देखभाल की जाएगी और उसे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here