February 19, 2025

सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्याकालीन बेला में मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर, जब नजर से मिलाई मजा आ गया के गीत पर जमकर बजी सीटियां

0
104
Spread the love

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 29 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में मनाए जा रहे 35वें सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सांय मेरा बलमा बडा स्याणों, ठंडा कोको कोलो लायो। कभी आर कभी पार लगा तीरे नजऱ। मेकअप ज्यावै मिसयूज मेरा, घूंघट बैन करवा दे हो पिया। मोहब्बत की राहों में आना पड़ेगा। तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर जाउं। मेरे रश्के कमर तूने पहली नजऱ, जब नजऱ से मिलाई मजा आ गया। जिया जाए ना जाए ना मेरे पिया रे। तेरी नचाई नाचूं सूं इस दूनिया की औकात नहीं। जैसे गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ओत प्रोत रंगारंग सध्या कालीन कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। बड़ी चौपाल में सोमवार को आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा संस्कृति और कला विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में चौपाल में खचा-खच भीड़ ने तालियां बजाकर, सीटी बजाकर और गीतों के साथ अपने-अपने स्थानों पर खडा होकर कर डांस करके कलाकारों की जी भर कर हौसला अफजाई की। कलाकारों ने भी हरियाणवीं गीतों, पंजाबी गीतों, राजस्थानी गीतों और कव्वालियों के साथ अन्य विभिन्न भाषाओं के गीत गाकर उपस्थित भीड़ को मंत्र मुग्ध कर दिया। सांय 07:15 बजे शुरू हुई इस सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित भीड़ को यह भी नहीं पता चल पाया की कब रात के साढ़े नौ बज गए।

सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करके द्वीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। उनके साथ बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा, हरियाणा कलां एवं सास्कृतिक विभाग के प्रधान सचिव डॉ डी सूरेश, मेला अथॉरिटी के चेयरमेन डॉ नीरज कुमार, नगराधीश नसीब कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठï, मेला अधिकारी राजेश जून और शैलेन्द सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी सांस्कृतिक संध्या का भरपूर आनंद लिया।

इस दौरान सांस्कृतिक संध्या में सोमबीर कथूरवाल, रूचिका जांगिड़ शामली, सलमान अली मेवाती 10वें इंडियन आईडल प्रथम विजेता के द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *