वॉल पेंटिंग के जरिए दिया जाएगा जागरूकता का संदेश : नगराधीश पुलकित मल्होत्रा

0
620
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 July 2021 :  नगराधीश एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुल‌कित मल्होत्रा ने कहा कि जिला में उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों में सफाई एवं वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबंधन, सौख्ता गड्ढा, निजी स्वच्छता व कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ जागरूक करने के लिए वॉल पेंटिंग भी करवाई जाएंगी। यह पेंटिंग गांव के आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों, चौपालों, बारात घरों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर करवाई जाएंगी।

उन्होंने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ जरूरी कार्यों से ही बाहर निकलें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे का उचित प्रबंधन करें। रसोई घर से निकलने वाले पानी को सड़कों पर बेकार न फैलने दें। इस पानी की निकासी का बेहतर प्रबंधन करें। इसके लिए सौख्ता गड्ढों का निर्माण करवाएं। इसके साथ ही आस-पास की नालियों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। भोजन खाने से पहले तथा शौच के बाद समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की आदत बरकरार रखें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here