नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ का संदेश

0
1596
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 14 Feb 2019 : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्तवाधान में महिला एवं बाल विकास के सहयोग द्वारा फरीदाबाद के एनआईटी-2 ब्लाक व फरीदाबाद शहरी में नुक्कड नाटकों का आयोजन किया गया। जिसमें संतोष नगर और अजरौंदा सर्कल फरीदाबाद शहरी में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमलेश भाटिया ने व डब्लयूसीडीपीओ श्रीमती मीरा ने मुख्य रूप से वर्करो व क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित किया। एनआईटी- ब्लाक के सर्कलों गांधी कालोनी, एसजीएम नगर व बडख़ल में नुक्कड नाटको के माध्यम से संदेश दिया कि बेटा-बेटी एक समान है। बेटियों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करे जैसा बेटो के साथ किया जाता है। बेटियो को शिक्षा देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। इन नुक्कड नाटको में सुनीता नागर, स्मिता धीमान व रेनू चौधरी सुपरवाईजरों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व अपने अपने सर्कलों में वर्करों व एरिया के लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here