Faridabad News : वार्ड-21 के पार्षद चौ. जितेन्द्र भड़ाना (जित्ते) आज युवा कांग्रेसी नेता विजय प्रताप के आदेश पर अपने सेकड़ो साथियो के साथ व पूरे दल बल के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में जन आक्रोश सभा में भाग लेने के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व चौ. जितेंन्द्र भड़ाना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज रामलीला मैदान में पहुंचने वाली लाखों की भीड़ इतिहास रचेगी और साथ ही साथ यी भीड़ भाजपा को उसकी उल्टी गिनती का संदेश भी देगी। उन्होनें कहा कि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ लोगो की गुस्सा है जिससे यह साफ हो गया है कि 2019 में देश की जनता ने बिलकुल मन बना लिया है की देश से बीजेपी को उखाड़ फेंकना है और कांग्रेस को फिर से प्रचण्ड बहुमत से लाना है। उन्होनें कहा कि लोगों के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग इस रैली में भाग लेने के लिए खुद अपनी गाड़ी ,बसों और मेट्रो से से अपना किराया लगा कर पहुचनें को आतुर है और जनता का जो जोश आज रामलीला मैदान में देखने को मिलेगा। जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि देश में बढ़ती गुंडागर्दी, बलात्कार, भष्ट्राचार, बेरोजगारी से जो माहौल बन गया है सरकार उसे रोकने में नाकाम साबित हो हो रही ह उसी का परिणाम है को आज देश में बीजेपी के खिलाफ लोगो में गुस्सा है जो जगह जगह आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे है फिर भी सरकार के कान पर जुं तक नही रेंग रही है।