Faridabad News, 26 Feb 2019 : प्राचार्या डा. प्रीता कौशिक के नेतृत्व में वर्तमान समय में भारत पाक सीमा पर चल रही गतिविधियों के सन्दर्भ में राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में छात्र-छात्राओं को राष्ट्र सुरक्षा के प्रति सजग किया गया| छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ भारत माता की जय के नारे लगाकर सन्देश दिया कि हम सब भारतीय सेना के साथ खडे हैं | इस अवसर पर सभी छात्र – छात्राओं को किसी भी संदिग्ध गतिविधि के प्रति सावधान रहने तथा अपने आस पास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु के दिखाई पडने पर सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल सूचित करने के निर्देश दिये गए| प्राचार्या डा. प्रीता कौशिक ने महाविद्यालय में सुरक्षा संबंधी मामलों हेतु डा. अनूप सांगवान को नोडल आफ़िसर नियुक्त किया है| अपने संदेश में उन्होने विद्यार्थियों को भडकाऊ भाषा का इस्तेमाल न करने तथा अफ़वाहों से बचकर भारतीय नागरिक के रूप में अपने कर्त्वयों का निर्वाहन करने हेतु प्रेरित किया| इसी क्रम में विद्यार्थियों को जानकारी देने हेतु महाविद्यालय में विभिन्न स्थानों पर नोटिस भी चस्पा किये गए| इस अवसर पर महाविद्यालय में संगीत विषय के प्राध्यापक भूपेन्द्र मल्होत्रा, एन.एस.एस. इंचार्ज डा. राकेश पाठक, संस्कृत विषय के प्राध्यापक डा. जोरावर सिहं, प्राध्यापक विमल गौतम आदि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया तथा उन्हे जाति, धर्म की संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठकर एक राष्ट्र के रूप में संगठित रहने हेतु प्रेरित किया| इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यपक, कर्मचारी तथा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे|