Faridabad News, 04 March 2020 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के महिला कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के विभिन्न क्लबों के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा गीत-संगीत की प्रस्तुति दी गई, जोकि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 की विषय-वस्तु पर आधारित थी। कार्यक्रम में कुलसचिव डाॅ. सुनील कुमार गर्ग, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डाॅ. नरेश चैहान तथा अध्यक्ष महिला कल्याण डाॅ. अंजू गुप्ता भी उपस्थित थीं।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष 8 मार्च को किया जाता है और इस वर्ष की विषय-वस्तु – ‘मैं जनरेशन इक्वेलिटीः महिलाओं के अधिकारों को महसूस कर रही हूं’ है।
महिला दिवस पर अपने संदेश में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन महिलाओं को प्रेरित करने तथा समाज में उनके योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से समाज और देश को गौरवान्वित कर रही है और आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर हमें समाज में महिलाओं के महत्व एवं उनके योगदान को मान्यता देनी चाहिए और उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की विषय-वस्तु पर अभिनीत नाटक ‘मैं सब ठीक कर दूंगा’ में विद्यार्थियों ने लैंगिक समानता की जोरदार वकालत की तथा लैंगिक संवेदनशीलता एवं महिला सशक्तिकरण के मुद्दों को लेकर समझ विकसित करने का प्रयास किया। नाटक के माध्यम से लैंगिक विषमता के कारण महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न का भी चित्रण किया गया और बताया गया कि इन सब के बावजूद महिलाओं ने किस प्रकार से समाज में बेहतर मुकाम हासिल किया है।