मेरे सपनों का विधालय कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या रोकने का दिया संदेश

0
1552
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज बेटी बचाओ अभियान की टीम ने राज्यकिये विधालय बांगरी गाँव में मेरे सपनों का विधालय कार्यक्रम में कन्या भू्रण हत्या रोकने का संदेश दिया । सभा की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमति इन्दु गुप्ता की व मंच संचालन अध्यापक सुशील कुमार अरोड़ा ने किया । सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने कहा कि हमारे सभी कार्यक्रम बेटियों को समर्पित होते हैं और उन्होने बेटियों को पढ़लिख कर वंश व समाज को नाम रोशन करने को कहा ।

बच्चों को संबोधित करते हुए राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि बेटियाँ घरों के संस्कार होती हैं । उन्होने हमारे सपनों का विधालय विषय पर बोलते हुए कहा कि शिक्षा का क्षैत्र एक खेती होती है और बच्चें बाज होते हैं तथा शिक्षक किसान होते हैं जो बच्चे शिक्षकों की मार को सहन कर लेते हैं वही देश का भविष्य बनते हैं तथा शिक्षक भी उन्ही बच्चों को डाँटते हैं जिनमें वह देश का भविष्य देखते हैं । आज हर कामयाब इंसान अपनी कामयाबी का असली क्षैय अपने शिक्षक को देता है ।
राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर ने कहा कि बेटियाँ हर क्षैत्र में अव्वल रहती हैं और बेटियां ऐसा कोई काम नही जो लड़के नही कर सकते इसलिये बेटियों को हमारो देश में देवीयों के रूप में पूजा जाता है । इस मौके पर राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा ने बच्चों को बताया कि अच्छी शिक्षा जो भी देता है वही गुरू होता है इसलिये कंही भी अच्छी शिक्षा मिले उसे ग्रहण करना चाहिये।

अंत में प्रधानाचार्य इन्दु गुपता ने कहा कि देश की प्रगती में संस्थाओं का अहम योगदान है उन्होने अपने सपनों का विधालय के लिये बच्चों को अच्छे वातावरण के समाजिक संस्थाअें को आगे आने को कहा तो अभियान के संगरक्षक आई सी सिघंल ने अपनी ओर से स्कूल को एक वाटर कूलर देने की घोषणा की जिस पर सभी ने उनका धन्यवाद किया । समाज सेवी महेश फांगना ने भी बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का संदेश दिया। इस मौके पर समाजसेवी महेश फांगना, अभियान के सगंरक्षक आई सी सिघंल, सरपरस्त तिलक शर्मा, राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा, पृथला प्रधान सावित्री तंवर, हरीश चन्द्र आज़ाद, जगजीत कौर, वासदेव अरोड़ा, वी के उप्पल,प्रधानाचार्या इन्दु गुप्ता, अध्यापक सुशील कुमार अरोड़ा आदि ने अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here