जन समस्याओं को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त और निगमायुक्त से मुलाकात की : राजेश भाटिया

0
642
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 19 मई। जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) मोहम्मद इमरान रजा और निगमायुक्त यशपाल यादव से उनके कार्यालय पर औपचारिक मुलाकात के दौरान फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और अतिरिक्त उपायुक्त से डी प्लान के बारे में विचार विमर्श किया और उन्होंने कहा की इस प्लान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर हुई नाली ,पुलिया ,गली इत्यादि विकास कार्यों से जुड़े समस्याओं का निराकरण करने के लिए सर्वे कराने की अपील की ताकि डी प्लान के तहत आई हुई ग्रांट छोटे-छोटे विकास कार्यों में उपयोग की जा सके ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

अगली कड़ी में जननायक जनता पार्टी फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव से जन समस्याओं को लेकर मुलाकात की और उन्होंने जिले के 45 वार्डों में ओवरफ्लो सीवर लाइन और पेयजल. स्ट्रीट लाइट इत्यादि समस्याओं को लेकर समाधान करने की अपील की और उन्होंने उन्हें बताया कि अधिकतर वार्डों में उक्त सभी समस्याओं का निराकरण करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here