जेआरसी और विधिक सेवा द्वारा प्रवासी मजदूरों कोरोना से जागरूक किया

0
1113
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 May 2020 : राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रवीन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विद्यालय की जेआरसी व एस जे ए बी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपक गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार एवं मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता राजेंद्र गौतम रामवीर तंवर ओम प्रकाश सैनी ने 75 प्रवासी मजदूरों को कोविड 19 महामारी के संक्रमण से बचने के उपाय बताए। एन एच तीन फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में बने शेल्टर होम इंचार्ज और प्राचार्य रवीन्द्र कुमार मनचन्दा ने विद्यालय में ठहर रहे 75 से भी अधिक प्रवासी मजदूरों को बताया कि कोविड 19 महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जो निर्देश दिए गए है उन के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखे। हाथों को सेनेटाइजर से साफ रखें अथवा साबुन से अच्छी तरह धोए। मुंह तथा नाक को भली भांति मास्क, रुमाल, साफी या गमछे से ढक कर रखें। सोशल डिस्टेंस के सम्पूर्ण नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें। मजदूरों को बताया कि बहुत ही आवश्यक हो तो ही घर या वह परिसर जहां रह रहे है से बाहर जाए। सुरक्षा में ही बचाव है तथा हम सभी को अपनी अपनी सुरक्षा की सामूहिक जिम्मेदारी लेनी होगी। फरीदाबाद जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर रवीन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि डी एस एस ओ श्री मालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम के पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, राजेंद्र गौतम, रामवीर तंवर तथा ओम प्रकाश सैनी ने भी सोशल डिस्टेंस के लाभ बताए। प्राचार्य रवीन्द्र कुमार मनचन्दा ने सभी प्रवासी मजदूरों को शुभ एवं सुखद यात्रा के साथ स्वस्थ और तंदरुस्त रहने का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here