एनआईटी के लाखों लोग आज नारकीय जीवन जी रहे है : चन्दर भाटिया

0
1535
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Sep 2019 : ज्यो ज्यों चुनाव नजदीक है आ रहा है त्यों त्यों एनआईटी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी चन्दर भाटिया का कांरवा बढ़ता जा रहा है। चन्दर भाटिया जिस भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे है जनता वहां उनके साथ भारी संख्या में जुड़ रही है और अपना पूरा प्यार उनपर न्यौछावर कर रही है। चन्दर भाटिया ने रविवार शाम से लेकर रात तक एनआईटी क्षेत्र के पावटा गांव, राजीव कालोनी, डबुआ कालोनी एयरफोर्स रोड़ पर धुआंधार चुनाव प्रचार किया और इस दौरान उन्होनें लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि में एनआईटी के लाखों लोग आज नारकीय जीवन जी रहे है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। लेकिन अब समय आ गया है जब यहां की जनता अपने एक एक कष्ठ का बदला चुन चुनकर लेगी। उन्होंने कहा जिस समय मेरे पिता स्वर्गीय कुन्दन लाल भाटिया क्षेत्र के विधायक थे उस समय यह क्षेत्र मानचित्र पर एक अलग पहचान रखता था लेकिन आज इस क्षेत्र की गिनती हरियाणा के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आती है। चन्दर भाटिया ने कहा कि जनता ने इसी तरह से अपना प्यार चुनावों में भी बनाए रखा तो एनआईटी को प्रदेश का नंबर एक विधानसभा क्षेत्र बनाऊंगा। चन्दर भाटिया ने कहा कि में दो बार विधायक रहा और अपने कार्यकाल में मैने जनता के सामने कोई समस्या नहीं आने दी हमेशा जनता के हितों की रक्षा के लिए सबसे आगे खड़ा रहा। लेकिन अब यहां की जनता अपनी समस्या लेकर किसी नेता या अधिकारी के पास जाती है दो घंटे नहीं कई कई दिन लग जाते है फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होता। अधिकारी जनता को कुछ नहीं समझते जबकि जनता के टैक्स से ही उन्हें पगार मिलती है। पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसे अधिकारियों का इलाज करना मुझे आता है और जनता से आशीर्वाद दिया तो ऐसे अधिकारियों को में एक दिन में जनता का काम करना सिखा दूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here