मंत्री जी जनता दिखावा नही, बल्कि विकास चाहती है : बलजीत कौशिक

0
1304
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने आज बारिश के बाद फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जगह जगह सैक्टरों, कालोनियों, और सड़को पर कई कई फिट पानी भर गया। जिसके कारण शहर के निवासियों की दिनचर्या चरमरा गई। इस दौरान सैक्टर-16 मे स्थानीय विधायक एवं मंत्री के कार्यालय के आसपास के क्षेत्र मे कई फिट पानी भरने से लोगो को अपने कार्यालय और बच्चों को अपने स्कूल जाने मे खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार के स्मार्ट सिटी के जुमले की पोल पहली ही बारिश मे खुल गई है। भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रूपये विज्ञापनों पर बर्बाद कर दिये, उतने के विकास कार्य नही हो पाये हैं। यदि भाजपा सरकार के मंत्रियों और नेताओं की नीयत साफ होती तो ये विज्ञापन और दिखावेबाजी मे खर्च किये जाने वाले आम जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को विकास कार्यों मे खर्च करते ताकि फरीदाबाद के लोगो को पानी भराव जैसी मूलभूत समस्या से छुटकारा मिल पाता।

श्री कौशिक ने कहा कि मौसम की इस पहली बारिश मे शहर का बुरा हाल हो गया है। सुबह लोगों को अपने काम पर जाने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चें भी इस पानी भराव की समस्या करना पड़ा। सड़कों पर सीवर के ढ़क्कन खुले पड़े हैं, जिससे दुर्घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेवारी किसकी होगी ये भी सरकार तय करें। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा के मंत्री विपुल गोयल के सारे दावे खोखले और झूठे साबित हो रहे हैं। मंत्री सिर्फ दिखावा करने के लिए मशहुर हैं न कि क्षेत्र मे विकास करने के लिए। फरीदाबाद का पॉश इलाका कहे जाने वाले सैक्टर-14, 15, 15ए, 16, 16ए, 17, 9, 10, 11, 7, 8, 4आर, सीही, अजरोंदा, दौलताबाद, भारत कालोनी तथा स्लम कॉलोनियों मे लोग घरों मे कैद हो कर रह गये। स्लम बस्तियों के लोगो को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here